- एमडी ने दिए सभी जेई को आदेश

- अगले सप्ताह से विभाग करेगा पौधा रोपण की शुरूआत

आई स्पेशल

मेरठ। अब बिजली विभाग भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काम करेगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अभिषेक प्रकाश ने प्रत्येक बिजलीघर द्वारा 25 पौधे लगाने के आदेश दिए हैं। अगले सप्ताह से विभाग इस अभियान की शुरूआत कर देगा। ऐसा पहली है जब वन विभाग के अलावा किसी दूसरे विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

शहर में 33 बिजलीघर

मेरठ शहर में 33 बिजलीघर हैं। इन बिजलीघरों द्वारा यदि 25-25 पौधे लगाए जाएंगे तो 800 से ज्यादा पौधे हो लग जाएंगे। यही नहीं एमडी ने पौधों की देखभाल के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी एक पौधा गोद ले और उसकी रोज देखरेख करेंगे।

छायादार होंगे पौधे

एमडी अभिषेक प्रकाश ने जेई से कहा है कि सभी बिजलीघरों पर ऐसे पौधे लगाएं जो छायादार हों। इसके अलावा कुछ ऐसे पौधे भी लगाए जाएंगे जोकि औषधियुक्त हों।

वर्जन

सभी जेई को निर्देश जारी कर दिए हैं। अपने बिजलीघर पर पौधारोपण करने के लिए। निर्देश हैं कि पौधरोपण करने के बाद उनकी देखरेख भी करें। आने वाले दिनों मं इस अभियान की शुरूआत कर दी जाएगी।

ब्रजमोहन शर्मा, एसई शहर बिजली विभाग