कभी न मानी हार
इंडोनेशिया के एक फोटोग्राफॅर एको एडियांतो ने चींटियों के झुंड की ऐसी तस्वीर खींची जिसे देखकर आपके मुंह से तारीफ ही निकलेगी। दरअसल एको ने इंडोनेशिया के जंगलों में चींटियों के अजीबो-गरीब कारनामों को कैमरे में कैद कर लिया। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, चींटियों के पैरों में कितनी ताकत होती है। किसी एक डाल पर उलटा लटककर अपने से दुगने वजन के सीड को लेकर जाना इन चींटियों के लिए बिल्कुल आसान काम है।

चींटियों के यह कारनामे देख सर्कस वाले भी शरमा जाएं,आप भी देखें
सर्कस परफॉर्मर भी शरमा जाए
दरअसल इन चींटियों को नंगी आखों से नहीं देखा जा सकता। इसके लिए फोटोग्रॉफर ने क्लोजअप फोटो लेकर चींटियों के इन कारनामों को तस्वीरों में कैद किया। इस तकनीक को 'मैक्रो फोटोग्रॉफी' कहा जाता है। इन फोटोज में चींटियों को थ्री-टॉयर फॉर्मेशन में सीड को ले जाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा ग्रुप में यह इतनी शक्ितशाली होती हैं कि अपने से 100 गुने वजन को उठाकर ले जा सकती हैं। पेड़ की डाल में उलटा लटकर सीड को ले जाना किसी सर्कस परफार्मेंस जैसा ही नजर आता है।  

चींटियों के यह कारनामे देख सर्कस वाले भी शरमा जाएं,आप भी देखें

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk