GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र प्रताप शाही ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व-प्रभारी अधिकारी (आपदा) राजेश कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी तहसील सदर विनय पांडेय, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विगत 2 वर्षो में कार्यालय द्वारा किए गए कायरें को प्रस्तुत किया गया। उपाध्यक्ष ने बताया कि विगत 5 माह में 265 जनहानि आकाशी विद्युत के कारण हुई है। जनहानि को न्यून करने के लिए आकाशी विद्युत का पूर्वानुमान शीघ्र ही जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 4 घंटे पहले 1 किलोमीटर में कहां पर आकाशी विद्युत गिरने की संभावना है, इससे संबंधित सूचना प्राप्त होगी।

किया जाएगा कार्य मैपिंग

उपाध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों जिन क्षेत्रों में अधिक आकाशी विद्युत घटनाएं हुई है। उनकी मैपिंग का कार्य करा लिया जाए ताकि वहां पर विशेष जागरूकता अभियान संचालित हो सके। जिले में प्रशिक्षित आपदा मित्रों का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराए जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया। जिले में 360 लेखपालों को प्रथम प्रत्युत्तर दाता के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद उनके द्वारा किए गए कार्यो का रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया। प्राधिकरण द्वारा संचालित क्लाइमेट सेल के अंतर्गत स्थापित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया।