hitlist@mid-day।com

MUMBAI: बाहुबली-द कंक्लूजन (2017) में प्रभास की जबरदस्त रिटर्निंग के बाद फैन्स को अब बेसब्री के साथ इंतजार है उनकी अपकमिंग मूवी साहो का, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन मूवी साबित होने वाली है। सोर्सेस की मानें तो फिल्म के प्रोडक्शन डिजायनर साबू सायरिल को एक लंबा वक्त लगा इसके लिए पूरी एक एक्शनर सिटी को रीक्रिएट करने में। अबू धाबी में इस सिटी को क्रिएट करने में कुल 65 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

खड़ा किया पूरा एक विजुअल

रेपलिका साहो की क्रिएटिव टीम से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि नेशनल अवॉर्ड विनर साबू ने जियोग्राफिकल कंडीशंस के लिहाज से अबू

धाबी में ही यूएसए का विजुअल रेपलिका खड़ा कर दिया। इसकी फ्रेमिंग के लिए उन्होंने 8 बार अबू धाबी की जर्नी की।

सायरिल के काम के मुरीद हैं प्रभास

प्रभास फिल्म बाहुबली के समय से ही साबू सायरिल के बड़े फैन हैं। उस वक्त बैटमैन सीरीज के मेकर्स से गोथेम सिटी को क्रिएट करने का आइडिया लेकर साबू और फिल्म के डायरेक्टर ने फिक्शनल सिटी तैयार की थी।

श्रद्धा कपूर ने शेयर किया साहो का नया पोस्टर

'साहो' के साथ-साथ 30 अगस्त को ये फिल्में भी हो रहीं रिलीज, क्या फिर बदलेगी डेट

स्पायरल बाइंडिंग्स की ली हेल्प

साहो के लिए सायरिल व सुजीत ने मिलकर विजुअल इफैक्ट आर्टिस्ट्स और डिजिटल कॉम्पोजिटर्स की 300 लोगों की टीम बनाई और छह महीने में अमीरात की रेत और स्पायरल की हेल्प से तैयार इमारतों का पूरा का पूरा शहर खड़ा किया। हॉलीवुड के स्पेशल इफैक्ट्स सुपररवाइजर डेनियल बॉलेटिनी भी इसकी वीएफएक्स टीम में शामिल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk