- 21 दिसंबर से ग्यारह दिवसीय प्रभातफेरी का अंत 31 को बड़ी प्रभातफेरी से होगा

- दो जनवरी को दिन में मुख्य समारोह तथा रात में प्रकाशोत्सव तख्त श्री हरिमंदिर में होगा

PATNA :

दशमेश गुरु श्री गुरु गो¨वद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव समारोह का आरंभ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से 21 दिसंबर 2019 को प्रभातफेरी से होगा। ग्यारह दिनों तक अहले सुबह निकाली जाने वाली प्रभातफेरी का अंत 31 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा।

प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि दो जनवरी 2020 को गायघाट से निकलने वाला पांच किलोमीटर लंबा नगर-कीर्तन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि बटोरेगा। देश-विदेश से आने वाले पांच हजार सिख श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कंगन घाट में टेंट सिटी का निर्माण बिहार सरकार करा रही है।

मुख्य समारोह दो जनवरी को दिन में तख्त श्री हरिमंदिर मनाया जाएगा। दो जनवरी को देर रात में प्रकाशोत्सव तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।