नई दिल्ली (आईएएनएस)। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य नामित करने संबंधी सरकारी अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई थी। ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था। वे भी इस समिति के सदस्य हैं। 21 सदस्यों वाली संसदीय समिति में शामिल प्रमुख विपक्षी नेताओं में फारुख अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, डीएमके के एराजा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार हैं।

विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में रहती आईं हैं प्रज्ञा ठाकुर

लोकसभा चुनावों के दौरान कई मौकों पर ठाकुर की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था। चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने संबंधी उनके बयान पर विवाद हो चुका है। इस पर बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। वह मुंबई एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे पर भी विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं, करकरे की देश की आर्थिक राजधानी पर 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान मौत हो गई थी।  

National News inextlive from India News Desk