भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें संभाल कर रखी जाएंगी
नई दिल्ली ( पीटीआई) । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके इस फैसले की वजह से बड़ी संख्या में लोग हैरान है।खास बात तो यह है  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा को पिता का यह कदम रास नहीं आ रहा है। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर ट्वीट भी किए। उनका कहना है कि उनके पिता भाजपा और संघ को झूठी कहानियां गढ़ने का मौका देने गए हैं। उनका भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें संभाल कर रखी जाएंगी।


पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस को झूठी कहानियां गढ़ने का पूरा मौका दे रहें

बुधवार देर शाम किए गए ट्वीट में शर्मिष्ठा ने उम्मीद जताई है कि पूर्व राष्ट्रपति महसूस करेंगे कि किस तरह भाजपा का 'डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट' काम करता है। वह अपनी यात्रा से भाजपा और आरएसएस को झूठी कहानियां गढ़ने का पूरा मौका देने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के परिणामों के बारे में सचेत भी किया है।शर्मिष्ठा का गुस्सा यह अफवाह उड़ने के बाद फूट पड़ा जिसमें कहा गया है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रही हैं।


कांग्रेस के बजाय राजनीति को ही अलविदा कहना बेहतर रहेगा
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अफवाहों का खंडन भी ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने लिखा कि यह भाजपा के डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट का कारनामा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए कांग्रेस के बजाय राजनीति को ही अलविदा कहना बेहतर रहेगा। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने भी शर्मिष्ठा के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया है। बता दें कि आज लोगों की निगाहें संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण पर टिकीं हैं।

एक देश-एक चुनाव पर रिपोर्ट देने वाला पहला राज्य बना यूपी, 2029 में पंचायत और लोकसभा चुनाव साथ कराने का सुझाव

कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी, लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी

National News inextlive from India News Desk