नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी जीवित हैं। वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर हैं उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने मीडिया में चल रही उनकी निधन की खबरों का खंडन कर उन्हें अफवाह बताया। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी अभी भी जीवित और स्थिर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं। भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता की अफवाहों का खंडन किया।

वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर भी

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया, मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं। मीडिया से निवेदन है मुझे फोन न करें। इस बीच सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने भी स्पष्ट किया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह से अनचेंज्ड है। इससे पहले बुधवार को आर्मी अस्पताल ने कहा था कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन क्लॉट के लिए के लिए की गई इमरजेंसी सर्जरी के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है। वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है।

10 अगस्त 2020 को ब्रेन क्लॉट के लिए इमरजेंसी सर्जरी हुई थी

वहीं कल पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने पिता को देश का सर्वोच्‍च अवार्ड भारत रत्‍न हासिल होने वाले उस खूबसूरत दिन को याद किया था। शर्मिष्ठा ने ट्वीट में लिखा था कि पिछले साल 8 अगस्‍त को मेरी जिंदगी का सबसे खुशी भरा दिन था जब मेरे पिता ने भारत रत्‍न हासिल किया था। इसके साथ पिता के लिए दुआएं करने वालों को धन्यवाद दिया था। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 10 अगस्त 2020 को ब्रेन क्लॉट के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई थी।

National News inextlive from India News Desk