- स्मार्ट सिटी, एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, आईपीडीएस और करसड़ा के प्रस्ताव पास

- टाउन हाल, वाटर टैक्स और वाटर टैरिफ के प्रस्ताव निरस्त

VARANASI

नगर निगम की मिनी सदन में शुक्रवार को अमृत योजना के प्रस्ताव के बाद नगर निगम में पेश किये गये सभी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव सदन में रखा गया। एलईडी लाइटिंग प्रोजेक्ट के बारे में नगर आयुक्त एसपी शाही ने सभी जानकारी दी इसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। इसके बाद स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया। अध्यक्ष मेयर राम गोपाल मोहले ने सदन की अगली बैठक ख्भ् जुलाई को आमंत्रित की है।

इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

- भारत सरकार की योजना आईपीडीएस (इंटीग्रेटेड पावर डेवलेपमेंट स्कील)

- शहर के कूड़ा निस्तारण के लिए तैयार किये गये प्लांट करसड़ा के प्रस्ताव को सदन ने मंजूर कर लिया।

- केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भी सदन से मंजूर मिल गयी।

इन प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी

- गांधी मैदान टाउन हाल का किराये को निर्धारित करने के लिए लाये गये प्रस्ताव में संशोधित कर पेश करने का निर्देश दिया गया है।

-जलकल की ओर से वाटर टैक्स में वृद्धि करने के लिए लाये गये प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया।

-जल टैरिफ को लागू करने के लिए लाये गये प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया।