नीट के नतीजों में मेरठ क्षेत्र से टॉप रैंक प्रशांत वत्स की है

Meerut। नीट के नतीजों में मेरठ क्षेत्र से सबसे टॉप रैंक प्रशांत वत्स की है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले शहर में मेधावियों की रैंक काफी नीचे हैं। हापुड़ से आकर मेरठ में तैयारी करने वाले प्रशांत वत्स ने अलग- अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई की। प्रशांत के 720 में 630 नंबर है और ऑल इंडिया रैंक 402 है। डॉ.पाइंट के डायरेक्टर विजय अरोरा ने दावा किया कि संस्थान के छात्र प्रशांत वत्स ने 720 में 630 अंक प्राप्त करे। इसके अलावा जयन्त चौधरी, मानसी सिंह, सनातन, श्रेय सिंह, आयुषी ठाकुर, अंजलि यादव, आजम सैफी, अनम, सुरभि, रिषी राज, त्रिवेनी यादव, साक्षी बत्रा, अर्जून सेठी, मुदित अग्रवाल आदि ने 500 से ऊपर रैंक प्राप्त की है।

नीट क्वालीफाई किया

बॉयोकैम के बायोलॉजी शिक्षक कर्मवीर सिंघल का दावा है कि नीट में मानसी सिंह 720 में 592 अंक हासिल किए हैं। निशांत ने 583, अरमान पारितोष अग्रवाल ने 566, प्रियांश सिद्धार्थ ने 548 नंबर, गुंजन शर्मा ने 547 नंबर, मेधा देशवाल ने 547 अंक लेकर नीट क्वालीफाई किया है। एटोमोस क्लासेज के केमिस्ट्री टीचर इंजीनियर जीके सिंह का दावा है कि उनके यहां से केमिस्ट्री पढ़ने वाली मानसी सिंह की 2037 वीं रैंक है। अंजली यादव की रैंक 3726, अर्जुन सेठी की रैंक 7839, आजम सैफी की रैंक 4079, निशांत अग्रवाल की रैंक 2820, ऋषिराज की रैंक 7112, साक्षी बत्रा की रैंक 7576, श्रेय सिंह की रैंक 2467, आयुषी की रैंक 2877, मेधा देशवाल की रैंक 8834 है। श्रेयसी राज सिंह की कटेगरी रैंक 378 हैं। केमिस्ट्री के शिक्षक परमवीर सिंघल का दावा है कि ऑल इंडिया में 402 रैंक हासिल करने वाले प्रशांत ने केमिस्ट्री की तैयारी उनके यहां से की थी। जबकि बॉयोजोन के शिक्षक अंकुर दत्त का दावा है कि प्रशांत वत्स 402 रैंक, मानसी 2037 रैंक, श्रेया सिंह की 2467 रैंक, आयुषी की 2877 रैंक, अंजली की 3726 रैंक, आजम की 4079 रैंक, ऋषिराज की 7112 रैंक, शुभी भारद्वाज की 6134 रैंक, त्रिवेणी यादव की 7379 रैंक, अर्जुन सेठी की 7839 रैंक, साक्षी की 7576 रैंक, मुदित अग्रवाल की 8355 रैंक, मेधा की 8834 रैंक और अमर की 9041वीं रैंक आई है।