-एनसीजेडीसी में आयोजित कल्चर प्रोग्राम में आर्टिस्ट्स ने बांधा समां

-आर्टिस्ट फाउण्डेशन ने सिटी की छह हस्तियों को किया सम्मानित

ALLAHABAD: परफार्मेस ऐसी कि बड़े बड़ों को भी मात दे रही थी। इनकी हर एक प्रस्तुति को लोग टकटकी लगाकर देख रहे थे। छोटी उम्र में ऐसी प्रतिभा का प्रदर्शन देखकर आडियंस फूले नहीं समा रही थी। मौका था एनसीजेडसीसी में आर्टिस्ट फाउण्डेशन की ओर से आयोजित कल्चरल इवेंट प्रतिभा ख्0क्ब् का। जिसमें बच्चों ने अपनी डांस परफार्मेस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आत्मीज डांस ग्रुप के बच्चों ने हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते सांग शानदार डांस करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फंक्शन में सिटी की छह हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। इसमें सासंद इलाहाबाद श्यामाचरण गुप्ता, सांसद फूलपुर केशव प्रसाद मौर्या, निदेशक भारतीय डाक सेवाएं इलाहाबाद परिक्षेत्र केके यादव, सरदार अजीत सिंह एवं आत्मजीत सिंह को अंगवस्त्रम् भेंटकर संगम विभूति एवार्ड से नवाजा गया।

रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

फंक्शन के दौरान मॉडल्स ने भी अपने कैटवाक का जलवा लोगों के सामने बिखेरा। इस मौके पर सिटी की पांच मॉडल्स का सलेक्शन नेशलन लेवल पर आयोजित होने वाले कांटेस्ट के लिए किया गया। इसमें प्रीति, मिजां कमर और प्रियंका को विजेता घोषित किया गया। दूसरी कैटेगरी में पूजा रंजन को मिस ब्यूटीफुल स्किन, श्वेता दूबे को मिस फोटोजेनिक का विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर गौरव कृष्ण बंसल, रोटरी इलीट के अध्यक्ष रितेश सिंह, रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष सलीम अहमद को संस्था के महासचिव एम गुलरेज, संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने फूल मलाएं व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।