lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: वाराणसी में एनआरआई को इसका बेहतर अनुभव कराने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों को अंजाम दिया गया है। दुनिया के सबसे पुराने शहर की आध्यात्मिक ताकत का अनुभव करने के साथ वह प्रयागराज में कुंभ के धार्मिक महत्व के साथ 26 जनवरी को  नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में देश की तरक्की के बारे में भी जानेंगे। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि  22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी दिवस का उद्घाटन करेंगे। वहीं 23 को समापन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ मुख्य अतिथि होंगे।

30 एनआरआई होंगे सम्मानित

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 30 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगे। इससे पहले 21 जनवरी को युवा प्रवासी दिवस में न्यूजीलैंड के सांसद चरणजीत सिंह बख्शी और नार्वे के नेता हिमांशु गुलाठी खास मेहमान होंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के लिए खास होगा। कुछ अतिथि काशी वासियों के घरों में प्रवास कर देश की अतिथि देवो भव: की परंपरा से भी परिचित होंगे। बाकियों के लिए होटल और स्विस कॉटेज का प्रबंध किया गया है। कुंभ में भी स्विस कॉटेज में ही उनके विश्राम की व्यवस्था है। अक्षय वट, सरस्वती कूप के साथ प्रयागराज के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। वहीं सुषमा स्वराज ने कहा कि 2003 में जब इसे आयोजित करने को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से चर्चा में तय हुआ था कि अतिथियों के लिए संदेश यह होना चाहिए कि हम उनसे सिर्फ उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहते हैं। यह आयोजन नौ जनवरी को होता है। इसी तारीख को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे। प्रवासियों की मांग थी कि वे कुंभ को भी देखना चाहते हैं लिहाजा कुंभ के आस-पास की तारीख रखी गई और प्रयागराज से पास होने के नाते आयोजन स्थल के रूप वाराणसी को चुना गया।

फैक्ट फाइल

- 1000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं प्रवासी भारतीय दिवस के लिए

- 21 जनवरी को युवा प्रवासी दिवस और यूपी प्रवासी दिवस का आयोजन  

- 07 बड़े और 165 छोटे कार्यक्रम होंगे। सांसद हेमामालिनी 'गंगावतरण' नाटिका प्रस्तुत करेंगी

- 24 जनवरी को कुंभ स्नान के साथ अक्षय वट, सरस्वती कूप आदि स्थानों का करेंगे भ्रमण

- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का परेड देखेंगे। दिल्ली में किए गये हैं विशेष प्रबंध।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : टेंट सिटी को सराहा, समय पर काम न होने पर फटकारा

National News inextlive from India News Desk