i good news

मोस्ट पॉल्यूटेड सिटीज की लिस्ट से बाहर निकला अपना जिला

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जब तक इलाहाबाद था, इस शहर का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड सिटीज की लिस्ट में शामिल हो गया था। प्रयागराज बनने के बाद सीन चेंज हो गया है। अब यह दुनिया के मोस्ट पॉल्यूटेड सिटीज की लिस्ट से बाहर हो चुका है। तीन दिन पहले व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से जारी की गयी 15 पॉल्यूटेड सिटीज की लिस्ट से शहर का नाम बाहर हो गया है।

डब्ल्यूएचओ ने जारी की लिस्ट

व‌र्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने भारत के उन 15 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां एयर क्वालिटी सबसे ज्यादा खराब है। इस लिस्ट में यूपी के चार शहर शामिल हैं। कानपुर नंबर वन पर है। फरीदाबाद दूसरे नंबर पर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाला शहर वाराणसी तीसरे नंबर पर है। बिहार का गया चौथे और पटना पांचवें स्थान पर है। दिल्ली छठे नंबर पर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें नंबर पर है। कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और आगरा डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी लिस्ट में शामिल हैं।

कंस्ट्रक्शन ने बिगाड़ी थी आबोहवा

2017 से संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ मेला 2019 के लिए चारों तरफ डेवलपमेंट वर्क होने के चलते शहर की हालत खराब हो गई थी। हवा में पीएम-10 और पीएम 2.5 की मात्रा काफी बढ़ गई थी। कुंभ मेला वर्क कम्प्लीट होने, कुंभ मेला संपन्न्न होने और शहर की पूरी तस्वीर बदलने के बाद प्रयागराज की हवा अब पहले की तरह जहरीली नहीं रह गई है।

कभी दिल्ली को छोड़ दिया था पीछे

-2016 में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में इलाहाबाद को विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर बताया गया था।

2017 अक्टूबर में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में इलाहाबाद को देश का दूसरा सबसे सबसे प्रदूषित शहर बताया गया था।

2017 में इलाहाबाद में हवा में पीएम 10 की मात्रा 320 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक और पीएम 2.5 190 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक दर्ज किया गया था।

2016, 2017 और 2018 में प्रदूषण के मामले में इलाहाबाद ने देश की राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया था।

मार्च में रिकार्ड किया गया प्रयागराज में एयर पॉल्यूशन लेवल

स्थल पीएम-10 एसओटू एनओटू एक्यूआई

लक्ष्मी टाकीज चौराहा- 212.00 15.10 45.70 175

भारत यंत्र निगम 193.00 13.50 30.00 162

सीवेज पम्पिंग स्टेशन अलोपीबाग 221.80 2.81 62.33 180

को-आपरेटिव बैंक जानसेनगंज 146.93 1.73 47.86 131

पराग डेयरी रामबाग- 184.56 2.36 52.81 156

पीएम-10 का ये है मानक

0 से 50 अच्छा

51 से 100 संतोषजनक

101 से 200 कामचलाऊ

201 से 300 खराब

301 से 400 बहुत खराब

401 से 500 गंभीर

प्रयागराज की भौगोलिक और औद्योगिक स्थिति कानपुर, दिल्ली, लखनऊ जैसी नहीं है। पिछले कुछ वर्षो से शहर में जगह-जगह काम चल रहे थे। इससे धूल अधिक होने की वजह से एयर पॉल्यूशन और पीएम-10 बढ़ गया था। शहर की तस्वीर बदलने के बाद अब एयर पॉल्यूशन भी कम हो गया है, जो राहत की बात है। अभी भी पीएम-10 नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा है।

-डा। एसके मिश्रा

क्षेत्रीय अधिकारी

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड