-सुबह ही मार्केट में शुरू हो गई थी करवा चौथ की खरीददारी

-सुहागिनों ने रचाई मेंहदी, खरीदे पूजा के सामान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अखंड सुहाग की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं के सबसे खास पर्व करवा चौथ की तैयारियां पूरी हो गई। सुबह से ही करवा चौथ की तैयारियों को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा। सुबह ही मार्केट में करवा चौथ की खरीददारी का असर दिखने लगा। महिलाओं ने पूजा से लेकर सभी जरूरी सामनों की जमकर खरीदारी की। ड्रेस से लेकर मेकअप, ज्वैलरी व मेंहदी लगवाने तक की सभी तैयारियां पूरी की। इसके बाद गुरुवार को व्रत की तैयारी शुरू कर दी।

मेंहदी रचाने को लगी रही कतार

करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सुभाष चौराहे से लेकर सिविल लाइंस के तमाम एरियाज में मेंहदी रचाने के लिए सुहागिनों की कतार लगी रही। इस दौरान मेंहदी लगाने वालों ने 500 रुपए परहैंड तक चार्ज वसूल किया।

शुभ मुहूर्त

करवाचौथ गुरुवार सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर और चतुर्थी तिथि का मान पूरे दिन है। रात्रिशेष 3 बजकर 28 मिनट तक, कृतिका नक्षत्र दिन में 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रोहणी नक्षत्र रहेगा। शाम को चन्द्र निकलने के बाद उसका दर्शन करके करवाचौथ की पूजा सम्पन्न होगी।