-पब्लिक का मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस, टारगेट से 153 परसेंट आया फीडबैक

PRAYAGRAJ: देश के 114 शहरों में कराए जा रहे ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे को प्रयागराज में जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। शहर की पब्लिक अभी तक जहां स्वच्छता सर्वेक्षण व अन्य सर्वे में पीछे रहती थी। वहीं इस बार लोग सर्वे को लेकर काफी ज्यादा अवेयर है। नतीजा, जहां आठ-दस दिन पहले ईज ऑफ लिविंग सर्वे में प्रयागराज पांचवें नंबर पर था। अब यूपी के 13 शहरों में प्रयागराज सेकंड पोजीशन पर पहुंच चुका है।

किया जा रहा है अवेयर

पब्लिक को अवेयर करने के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में जगह-जगह होर्डिग, पोस्टर लगाने के साथ ही अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि शहर कैसा है, यहां सुविधाएं कैसी हैं, इसके बारे में बताते हुए अपना फीडबैक देना है।

पूछे जा रहे हैं यह सवाल

-शहर रहने के लिए कैसा है?

-आप शहर को कैसा चाहते हैं?

-सेफ्टी-सिक्योरिटी के मामले में कैसा है?

-शहर में आजीविका कैसी है?

-यहां पर मोबेलिटी का क्या हाल है?

-शहर में रात में घूम सकते हैं या नहीं?

-महिलाओं के लिए कैसी सुरक्षा है?

सिटी टार्गेट अचीव परसेंट

वाराणसी 13,243 36,878 278

प्रयागराज 12,634 19,302 153

झांसी 5645 7,329 130

अपने अधिकार और सुविधाओं को लेकर पब्लिक पहले से ज्यादा अवेयर हुई है। लोग अब अपनी बात रखने के लिए आगे आ रहे हैं। इसका रिस्पांस ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे में मिल रहा है। 150 परसेंट ग्रोथ के साथ प्रयागराज यूपी के 13 शहरों में सेकेंड पोजिशन पर पहुंच गया है।

-मणिशंकर त्रिपाठी

आईटी मैनेजर

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड