16 जून तक बेस फेयर से दोगुना ज्यादा हुआ किराया

रायपुर और कोलकाता फ्लाइट के टिकट की बुकिंग भी हुई तेज

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:  डिमांड के चलते टिकट का रेट बेस फेयर से दो गुना से भी ज्यादा तक पहुंच गया है. कोलकाता और रायपुर के लिए इसी महीने के अंत में शुरू होने वाली फ्लाइट की टिकट बुकिंग ने भी गति पकड़ ली है. फ्लाइट का सच यह है तो दूसरा पहलू यह भी है कि दिल्ली तक चलने वाली प्रिमियम ट्रेन हमसफर और वंदे भारत की सीटें रोज खाली जा रही हैं.

3900 बेस फेयर, 11000 हुआ भाड़ा
प्रयागराज से मुंबई के लिए ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. हर ट्रेन में लंबी वेटिंग चल रही है. प्रयागराज से मुंबई के लिए अभी एक ही फ्लाइट है. इसका बेस फेयर 3900 रुपये फिक्स है. टिकट की डिमांड बढ़ने का इंपैक्ट यह है कि एक टिकट का रेट 16 जून तक 11 हजार रुपये तक पहुंच गया है. 16 जून के बाद या जुलाई थर्ड वीक के लिए टिकट अब भी बेस फेयर पर उपलब्ध है. मुंबई से इलाहाबाद की फ्लाइट में टिकट का रेट 10 जून तक 7477 रुपये तक पहुंच गया है.

कोलकाता-रायपुर भी डिमांडेड
28 जून से शुरू होने वाली कोलकाता और रायपुर फ्लाइट के लिए भी टिकट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कोलकाता और रायपुर टिकट का बेस फेयर इंडिगो एयरलाइंस ने उड़ान योजना के तहत 1999 रुपये निर्धारित कर रखा है. फ्लाइट अभी शुरू नहीं हुई है और 28 जून से पूरे जुलाई तक बेस फेयर का करीब दुगुना यानी 3771 रुपये तक पहुंच गया है. रायपुर फ्लाइट का रेट भी 2781 रुपये तक पहुंच गया है.

इलाहाबाद टु मुंबई फ्लाइट

6 जून 8277

7 जून 11,379

8 जून 10,204

9 जून 8,943

10 जून 8,943

11 जून 8,943

12 जून 7,317

13 जून 7,317

14 जून 7,511

15 जून 6,568

16 जून 7,081

मुंबई से इलाहाबाद

6 जून 7,423

7 जून 7,423

8 जून 7,423

9 जून 7,423

10 जून 7,423

इलाहाबाद टु कोलकाता

28 जून से पूरे जुलाई तक अभी 3771 है रेट

कोलकाता टु इलाहाबाद

28 जून से जुलाई तक अभी 3,110 रुपये है रेट

रायपुर टु इलाहाबाद

28 जून 2,781

29 जून 4,973

30 जून से जुलाई तक अभी 2781 रुपये है रेट

इलाहाबाद टु रायपुर

28 जून 5,289 रुपया

29 जून से जुलाई तक 2781 रुपये है टिकट का रेट

मुंबई की फ्लाइट इन दिनों पूरी तरह से फुल जा रही है. ट्रेन में सीट न मिलने और भीषण गर्मी में लंबा टूर करने से बचने के लिए लोग फ्लाइट का सफर ज्यादा बेहतर मान रहे हैं. फ्लेक्सी फेयर में टिकट का रेट बढ़ने पर भी लोग आराम से टिकट खरीद रहे हैं.

सुनील कुमार यादव

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट