पुलिस का कुछ भी बताने से इनकार

इस मामले की जांच कर रही टीम के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि इस केस के सिलसिले में दो लोगों के बयान लिए गए है. पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के पहचान बताने से इनकार किया है और इन लोगों ने क्या बयान दिया है और इस बयान के बाद इस मामले पर पुलिस का ताजा रूख क्या है,इन सारी बातों को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है.

वाडिया को समन

इनवेस्टीगेशन से जुड़े अधिकारी ने कहा कि हमें उस मामले में प्रीति जिन्टा का बयान दर्ज करना है लेकिन प्रीति के देश में मौजूद नहीं रहने के कारण यह संभव नही हो पा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि अभी पूरी बातें सामने नही आयी है पर कुछ ठोस सबूत मिलने के बाद ही हमने वाडिया को समन किया है.

ईमेल मैसेज की मांग

अधिकारियों ने कहा कि वे प्रीति से उनके और वाडिया के बीच के ई-मेल मैसेज प्रोवाइड कराने को कहेंगे जिससे इस मामले में कुछ तथ्य हासिल हो सके.

इससे दोनों के बीच काफी दिनों से चले आ रहे मतभेदों की वजह क्या है,इस बात का खुलकर सामने आना जरूरी है.

गौरतलब है कि आईपीएल मैच के दौरान हुए झगड़े को लेकर प्रीति ने बीते बृहस्पतिवार की रात पुलिस में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk