ऐसी है जानकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का दावा किया गया है कि प्रीती ने ये बात बीसीसीआई अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान कही। जानकारी के अनुसार प्रीती ने बैठक के दौरान ये बात कही है कि उन्होंने इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को बेहद करीब से देखा है। इसका खुलासा करने को लेकर उन्होंने बोला कि इससे पहले भी वह इस बात को बोलना चाहती थीं, लेकिन उस समय उनके पास इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं था।

ऐसी रही बैठक
इसके आगे उन्होंने ये बताया कि उन्होंने कई बार इस बात को महसूस किया है कि कुछ ऐसे आईपीएल मैच, जो उनकी टीम के साथ हुए, उनके परिणाम तो पहले से ही तय थे। वो मैच तो सिर्फ दिखाने के लिए खेले जा रहे थे, उनका नतीजा तो तय था ही। इन सबको उन्होंने खुद तय होते देखा है। गौरतलब है कि प्रीती और आईपीएल वर्किग ग्रुप की यह बैठक आठ अगस्त को संपन्न हुई थी। इसमें आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीआईआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और पूर्व इंडियन कैप्टन सौरव गांगुली भी मौजूद रहे।

पहले से ही श्ाक था
इस बैठक में उन्होंने और कहा कि वह खुद मनोविज्ञान की छात्रा रही हैं। ऐसे में उन्हें खिलाड़ियों की गतिविधि पर कई बार शक हुआ। उधर दूसरी ओर, सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो प्रीती व एक खिलाड़ी की तो इसी मामले पर जमकर बहस भी हुई। प्रीती ने बताया कि कई खि लाड़ियों ने इस मामले पर उनकी जमकर खिंचाई भी की।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk