कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। प्रेम चोपड़ा ने सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक का खौफनाक अंदाज दिखाया कि लोग डर जाते थे। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से नाम और शोहरत दोनों कमाए हैं। बेशक फिल्मों में वो विलेन का किरदार निभाते आये हैं, लेकिन उनका सपना हमेशा से हीरो बनने का रहा है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सभी एक्टर्स की तरह वह भी हीरो बनना चाहते थे। उन्होंने शुरुआत में कई पंजाबी फिल्मों में हीरो का रोल किया, जो अच्छी चलीं, लेकिन जब हिंदी सिनेमा में हीरो का रोल निभाया, तो वो फिल्में नहीं चली।

निगेटिव रोल वाली फिल्में हुईं सुपरहिट
प्रेम चोपड़ा का मानना है कि अगर हीरो के तौर पर उनकी फिल्में चल जाती, तो वह हीरो बन जाते, लेकिन अच्छी बात ये हैं कि जब उन्होंने विलेन का रोल करना शुरू किया, तो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट हुईं। लोगों ने उनके निगेटिव रोल को खूब पसंद किया। धीरे-धीरे वह बॉलीवुड के ऐसे खतरनाक विलेन कहलाने लगे कि उस दौर में हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहता था कि प्रेम चोपड़ा उनकी फिल्मों में मेन विलेन का रोल प्‍ले करें। उन्होंने बताया कि सिल्वर स्क्रीन पर निभाए गए उनके किरदारों को देखकर लोगों का लगता था कि वह एक बुरे इंसान हैं।

डर से लोग छुपा लेते थे अपनी पत्नियां
प्रेम चोपड़ा बताते हैं कि रील लाइफ में उन्होंने अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी विलेन मानने लगे थे। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें देखकर अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे, लेकिन जब वह लोगों से बात करते थे, तब वो चौंक जाते कि प्रेम चोपड़ा भी उनकी तरह ही एक खुशमिजाज इंसान हैं। हालांकि अपने इस खौफ को प्रेम चोपड़ा एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लेते थे। उन्हें लगता था कि वह फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं। प्रेम चोपड़ा का मानना है कि निगेटिव रोल करने का अपना एक फायदा होता है। इससे करियर कम नहीं होता बल्कि बढ़ जाता है और एक्टर्स लंबे समय तक काम कर सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk