- बूथ शुरू होने के लिए पूरी कर ली गई थी तैयारी

- पैसेंजर्स को राहत देने के लिए शुरू करेंगे दोबारा

GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन कैंपस में जीआरपी की प्रीपेड टैक्सी बूथ दोबारा शुरू करने में रेट का रोड़ा फंस गया है। पैसेंजर्स के लिए सहूलियत भरे किराए की रेट लिस्ट जीआरपी ने आरटीओ से मांगी है। रिवाइज्ड रेट लिस्ट के आधार पर बूथ का संचालन शुरू करने की तैयारी है। जीआरपी से जुड़े लोगों का कहना है कि नई रेट लिस्ट आ गई है। अगले हफ्ते में बूथ का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि किराए की दर का मामला सुलझ चुका है। अगले हफ्ते में इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा।

अवैध वसूली हुई बंद, नहीं हो सका संचालन

गोरखपुर जंक्शन के एसी लाउंज के सामने जीआरपी का प्रीपेड टैक्सी स्टैंड बना हुआ था। बूथ से बुकिंग कराकर ट्रेन पैसेंजर्स अपने घर तक आवागमन कर लेते थे। वर्ष 2016 में अवैध वसूली का आरोप लगने पर टैक्सी स्टैंड बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बाद भी कैंपस में अवैध ढंग से वाहन खड़े करके ड्राइवर संचालन करते रहे। प्रीपेड बूथ न होने से पैसेंजर्स को होने वाली प्रॉब्लम को देखते हुए करीब एक साल से प्रीपेड बूथ दोबारा शुरू करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन हर बार कोई न कोई ऐसी वजह सामने आ जाती जिससे शुभारंभ नहीं हो पा रहा था। एसपी जीआरपी पुष्पांजलि देवी ने एक प्रयास शुरू किया। लेकिन आरटीओ से विभिन्न जगहों के लिए रेटलिस्ट मिलने में विलंब हुआ जिससे टैक्सी की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी। जबकि कुछ व्हीकल ऑनर अपने वाहनों में जीपीएस लगवाने से परहेज कर रहे थे। पूर्व में 80 व्हीकल ऑनर्स ने प्री पेड टैक्सी बूथ से गाड़ी चलाने की बुकिंग कराई थी।

प्रीपेड बूथ से पब्लिक को होंगे ये फायदे

जीआरपी की मौजूदगी में वाहनों की बुकिंग करके रसीद दी जाएगी।

रूट का किराया बूथ पर ही पैसेंजर जमा कराकर पूरी जानकारी ले लेंगे।

बुक करने वाले ड्राइवर, वाहन का नंबर आदि सारा रिकॉर्ड जीआरपी में होगा।

पैसेंजर्स के आवागमन करने पर जीपीएस के जरिए लोकेशन ट्रैक होती रहेगी।

रात में किसी पैसेंजर को इधर-उधर नहीं भटकना होगा। वाजिब रेट पर टैक्सी मिलेगी।

विभिन्न जगहों का रेट निर्धारित होने से किसी पैसेंजर के साथ ठगी नहीं हो सकेगी।

पैसेंजर्स के साथ जहरखुरानी, लूटपाट की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

बॉक्स

व्हीकल ऑनर, ड्राइवर को भी मिलेगा लाभ

प्रीपेड बूथ से दूरी के हिसाब से निर्धारित किराया पा सकेंगे।

बुकिंग कराकर व्हीकल लूटने की घटनाओं पर लगाम कसेगी।

ड्राइवर, टैक्सी मालिक के बारे में पूरी जानकारी पुलिस के पास रहेगी।

किसी तरह का अवैध संचालन नहीं हो पाएगा, रजिस्टर्ड टैक्सी चलेगी।

किराया तय होने से पैसेंजर भी मोलभाव के चक्कर में नहीं फंसेंगे।

वर्जन

रेट को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं रह गई है। रिवाइज्ड रेट लिस्ट आरटीओ से मिल गई है। प्रीपेड बूथ से टैक्सी संचालन शुरू करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसका शुभारंभ करा दिया जाएगा।

- अश्वनी कौशिक, प्रभारी, जीआरपी थाना गोरखपुर जंक्शन