-हर विभाग की झांकी में दिखेगा विशिष्ट संदेश

-जनसंपर्क विभाग की झांकी में देखने को मिलेगा गांव का दृश्य

-खेलकूद विभाग हॉकी व तीरंदाजी पर आधारित झांकी करेगा प्रस्तुत

रांची : गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले परेड में ग्यारह विभागों द्वारा कुल पंद्रह झांकियां निकाली जाएंगी। इन झांकियां को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन दौरान विभिन्न विभाग अपने अच्छे कार्यो को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। ये झाकियां झारखंड की विशिष्टता लिए होंगी। अधिकांश झांकियों को बंगाल के विभिन्न जिलों से आए कारीगर बना रहे हैं।

सौर ऊर्जा से खेतों में सिंचाई करते दिखेंगे किसान

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदिम जनजातियों को दी गयी पेयजल सुविधा पर आधारित झांकी पेश करेगा। वहीं जनसंपर्क विभाग की झांकी में गांव का दृश्य देखने को मिलेगा। खेलकूद विभाग हॉकी तथा तीरंदाजी पर आधारित झांकी प्रस्तुत करेगा। इसमें हॉकी-तीरंदाजी की प्रैक्टिस करती लड़कियां बेटियों की महत्ता पर प्रकाश डालेंगी। वहीं, महिला बाल विकास विभाग की झांकी में लड़कियां, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश को निरूपित करती दिखेंगी। ग्रामीण विकास विभाग जोहार योजना को प्रदर्शित करेगा, वहीं ऊर्जा विभाग सौर ऊर्जा से संचालित पंप से सिंचाई करते किसानों को दिखाएगा। स्कूली शिक्षा विभाग अपनी झांकी में डिजिटल लर्निग को जगह देगा तो उद्योग विभाग बांस मिशन से जुड़ी झांकी निकालेगा।

इन विभागों की रहेगी झाकियां

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-1, वन पर्यावरण विभाग-1, ग्रामीण विकास विभाग-1, ऊर्जा विभाग-1, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग-1, खादी ग्रामोद्योग-1 विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग-1, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग-2, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग-2, पर्यटन, कला संस्कृति-2, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग-2.

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999