कमिश्नर की पहल पर जिला प्रशासन, रेलवे व सेना के अधिकारियों की बैठक

ALLAHABAD: कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन, सेना और रेलवे के अधिकारियों के बीच शनिवार को बैठक हुई। इसमें सेना के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

संयुक्त सर्वे करा भेजेंगे प्रस्ताव

बैठक में मेला अवधि के दौरान नेहरू पार्क से गंगा घाट तक, सूबेदारगंज, कौशाम्बी रोड, पोलो ग्राउण्ड, स्टैनली रोड, एनएच 96 व झूंसी में सेना की भूमि लेने पर विचार किया गया। सेना के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वे कराते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा। परेड क्षेत्र में सेना की भूमि अस्थाई रूप से लिये जाने पर भी सेना के अधिकारियो एवं जिला प्रशासन के बीच विचार-विमर्श किया गया। हाईकोर्ट पानी टंकी के उपरिगामी सेतु के निर्माण में सेना की भूमि लिए जाने हेतु मण्डलायुक्त ने भूमि अध्याप्त अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करें। बैठक में डीएम सुहास एलवाई, आईजी रमित शर्मा, वीसी एडीए भानुचंद गोस्वामी, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित सेना व रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।