जनवरी में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन की तैयारी

शासन ने बोर्ड के गठन को लेकर तलब की फाइलें

ALLAHABAD: लंबे समय से चल रहा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। चयन बोर्ड के गठन को लेकर शासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है। बोर्ड के गठन के लिए सदस्यों और अध्यक्ष के पद पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की स्क्रिनिंग की प्रक्रिया तेज हो गई है। शासन ने बोर्ड के गठन से संबंधित सभी फाइलों को लखनऊ तलब किया है। इसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी में बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बोर्ड के गठन के साथ ही लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रियाओं को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बारे में बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि शासन ने बोर्ड के गठन से संबंधित सभी जानकारियों की डिटेल मांगी है। जिसे भेज दिया गया है।

एक साल से रुकी हैं भर्तियां

चयन बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी होने से एक साल से रुकी विभिन्न भर्तियों के शुरू होने की उम्मीद है। इसमें टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षाएं, प्रिंसिपल इंटरव्यू 2013 समेत अन्य भर्तियां शामिल हैं। गौरतलब है कि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्तियों पर रोक लगी थी। जुलाई आते-आते चयन बोर्ड को भंग कर दिया गया। इसके बाद से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के फिर से गठन की कवायद जारी है। उधर भर्तियों के इंतजार में बैठे प्रतियोगियों की तरफ से बोर्ड के शीघ्र गठन के लिए लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।