- 24 अक्टूबर को होगी कैंट बोर्ड की बोर्ड बैठक

- पुरानी योजनाओं पर नहीं हुआ काम, नये प्रस्ताव की तैयारी

आई कंसर्न

मेरठ। कैंट बोर्ड में पिछली बोर्ड बैठक में हुए प्रस्तावों पर काम पूरा नहीं हो सका है। लेकिन अब 24 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में नए प्रस्ताव लाने की तैयारी है। जिसमें कहा जा रहा है कि बोर्ड बैठक में पानी के टैक्स को दोगुना कर दिया जाएगा।

यह हैं पुराने प्रस्ताव

- सड़कों पर खड़े वाहनों पर टैक्स वसूला जाएगा।

- डेयरियों से गोबर उठाकर शुल्क वसूला जाएगा।

- छावनी क्षेत्र में वर्किंग महिला वूमैन हॉस्टल का निर्माण

- 4 वार्डो में सीवर लाइन डालने का काम शुरू करना

इस बार के प्रस्ताव

- पानी के टैक्स में वृद्धि करना

- सड़कों का निर्माण करना

- अवैध निर्माण पर कार्रवाई सहित अनेक प्रस्ताव इस बार की बोर्ड बैठक में लिए जाएंगे।

ये होंगे टैक्स

- पान शॉप, चाय की दुकान, कोल्ड स्टोरेज, नर्सिंग होम पांच बेड से ज्यादा वाले

- वर्तमान रेट- 150 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 300 रुपये प्रति माह

-मेडिकल सुविधाएं

वर्तमान रेट- 120 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 240 रुपये प्रति माह

- होटल, रेस्टोरेंट, हलवाई, धर्मशाला, डेयरी आइस कैंडी

वर्तमान रेट- 300 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 600 रुपये प्रति माह

- होटल लॉज, सर्विस स्टेशन, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन

वर्तमान रेट- 1000 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 2000 रुपये प्रति माह

10 पशु से कम वाली डेयरी

वर्तमान रेट- 200 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 400 रुपये प्रति माह

10 पशु से ज्यादा वाली डेयरी

वर्तमान रेट- 500 रुपये प्रति माह

प्रस्ताव रेट- 1000 रुपये प्रति माह

पानी का कनेक्शन

वर्तमान रेट- 300 रुपये एक बार

प्रस्ताव रेट- 1500 रुपये प्रति माह

वर्जन

पिछले प्रस्तावों पर काम चल रहा है। जल्द ही इनको शुरू करा दिया जाएगा। रही बात इस बार के बोर्ड प्रस्तावों की, तो मुहर लगेगी तब ही इन पर काम शुरू होगा।

एमए जफर, प्रवक्ता कैंट बोर्ड