बुधवार से ओल्ड जीटी रोड पर रोडवेज बस चलाने की है तैयारी

एसपी ट्रैफिक ने बसों को इधर नहीं लाने की दी है सलाह

ALLAHABAD: मंगलवार को कानपुर रोड पर डायवर्जन लागू होने के बाद कानपुर व दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को फाफामऊ, नवाबगंज होते हुए कोखराज बाईपास पर ले जाया गया। लेकिन बुधवार से रोडवेज की बसों को ओल्ड जीटी रोड से चलाने की बात आरएम रोडवेज ने कही है। यदि ऐसा हुआ तो फिर जाम की जो स्थिति होगी, उसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। इस स्थिति को देखते हुए एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने रोडवेज अधिकारियों से बात कर दो माह के लिए बसों को फाफामऊ, नवाबगंज के रास्ते ही चलाने की बात कही है।

मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद कानपुर जाने वाली अप और डाउन बसें कोखराज बाईपास से चलाई गई। इसकी वजह से 19 रुपये एक्स्ट्रा प्रति टिकट लिया गया। बुधवार से ओल्ड जीटी रोड होते हुए बसों को सुलेमसराय की ओर रवाना किए जाने की योजना है।

डा। हरिश्चंद्र यादव

आरएम, रोडवेज