-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून तक लेने पर बन सकती है सहमति

-दो दिन में प्रवेश परीक्षा की कोर कमेटी मेंबर्स की होगी मीटिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी एवं पीजी के साथ ही अन्य कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है। जबकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कहा गया था कि लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिनों तक यह जारी रहेगी। वहीं प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो। प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून तक संचालित करने की तैयारी है। हालांकि इस पर फाइनल निर्णय कोर कमेटी की मीटिंग में होगा।

अब तक 96 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

96260 ने कराया है डिफरेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

41351 ने ऑनलाइन फाइनल सबमिशन किया है

विभागवार रजिस्ट्रेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) 11432

बीएएलएलबी 5464

एलएलबी में 8324

यूजीएटी 46187

पीजीएटी 19932

बीएड 2075

एमएड 528

एमबीए व एमबीए आरडी 736

एलएलएम में 1582

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट फिलहाल फाइनल नहीं है। लेकिन 26 जून तक करने पर विचार चल रहा है। कोर कमेटी की मीटिंग में फाइनल हो जाएगा।

-प्रो। प्रशांत अग्रवाल

अध्यक्ष, प्रवेश परीक्षा समिति

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी