भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी हुआ शेड्यूल

15 जुलाई तक चलेगा अभियान, तय हो गया क्राइटेरिया

ALLAHABAD: विधानसभा चुनाव से पहले जिले के पोलिंग बूथों की संख्या में बढ़ाया जाना तय हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नए बूथों के भवनों के चयन और भौतिक सत्यापन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस पांडेय ने बताया कि पोलिंग बूथों का संभाजन ग्रामीण स्थलों में 1200 और शहरी एरिया में 1400 मतदाताओं के मानक के आधार पर किया जाएगा। इससे अधिक मतदाता होने पर नए बूथों का निर्माण किया जाएगा।

क्योंकि, बढ़ गई है जनसंख्या

पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2012 में हुआ था। इसके बाद 2017 में अगला चुनाव होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने पांच सालों में बढ़ी जनसंख्या और मतदाताओं की संख्या के आधार पर नए बूथों के निर्माण के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यह अभियान 20 मई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा।

अभियान की तिथि

20 से 30 मई

बूथ बनाने हेतु भवनों का चयन पुनर्निर्धारण व भवनों का भौतिक सत्यापन

दो जून तक

नए प्रस्तावित बूथों की ऑनलाइन डाटा एंट्री

चार जून तक

मतदेय स्थल सूची के आलेख्य की तैयारी और उसकी प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाना

आठ जून तक

आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाश

16 जून तक

वर्तमान संसद, विधानसभा सदस्यों व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अनंतिम रूप दिया जाना

25 जून तक

विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नाकों सहित मतदये स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ को उपलब्ध कराया जाना

30 जून तक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव आयेाग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाना

15 जुलाई तक

नए मतदेय स्थ्लों के अनुसार निर्वाचक नामावली की कंट्रोल टेबल तैयार किए जाने हेतहु निर्धारित प्रारूप पर विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना