- होलिका दहन में उपस्थिति से मिलता है विशेष फल

Meerut- ज्योतिषों के अनुसार होलिका दहन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना काफी फलदायी माना जाता है। वहीं शुभ मुहूर्त के अनुसार ही होलिका दहन करना बेहद लाभदायक रहता है।

शुभ मुहूर्त : 02 घंटा 05 मिनट

होलिका दहन : रविवार शाम 6.30 से 8.35 तक

भद्रा नक्षत्र : सांय 5.35 से 7.33 तक

खराब न करें त्योहार

- इस अवसर पर गंदे और अश्लील हंसी-मजाक नहीं करना चाहिए।

- टाइटल देते समय हमें दूसरों के आत्म सम्मान का विशेष ध्यान रखे।

उत्तर दिशा भगवान कुवेर की मानी जाती है। इस दिशा में यदि आप होली से पहले पानी का घड़ा भर कर रखेंगे तो आपको लाभ हो सकता है।

-पंडित श्रीधर त्रिपाठी

होली में पैसों की कमी को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। इससे घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी घर से बाहर चली जाती है ।

-चिंतामणी जोशी, ज्योतिषाचार्य