ALLAHABAD: कुंभ की तैयारियों में क्या हो रहा है और कितना हो रहा है। इसका खाका पुलिस-प्रशासन व रेलवे ने शुक्रवार को जन सामान्य के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, बार एसोसिएशन, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी, मीडिया संगठनों के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्रयागवाल के तीर्थपुरोहित एवं मेला में सक्रिय प्रतिभाग करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल, एडीजी एसएन साबत, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी नितिन तिवारी, डीएम सुहास एलवाई, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद आदि रहे।

अधिकारियों का प्रजेंटेशन

-49 दिन की मेला अवधि 15 जनवरी से 04 मार्च तक है।

-3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र है।

-15 किमी। विस्तार में तीर्थयात्रियों के स्नान की व्यवस्था होगी।

-3 से 4 किमी। की दूरी पर पार्किंग स्थल होंगे मुख्य पर्वो पर

रेलवे ने बताया अपना पक्ष

-10 प्लेटफार्म हैं इलाहाबाद जंक्शन में। एक नये प्लेटफार्म का कार्य चल रहा है। -09 कैमरे फाफामऊ स्टेशन में, नैनी स्टेशन में 47 कैमरे, छिवकी में 44, तथा प्रयाग स्टेशन में 12 कैमरे लगाये जाने की योजना है।

-सेन्ट्रल मेला कन्ट्रोल रूम इलाहाबाद जक्शन में बनाया जायेगा जो इलाहाबाद के सभी स्टेशनों से कनेक्ट रहेगा।

-09 आरओबी, 6 आरयूबी का कार्य चल रहा है जो कुम्भ के पूर्व पूरे किये जाने की योजना है।

-मेडिकल बूथ बनाये जायेंगे और टाइम टेंकिग ट्रेनों का संचालन किया जायेगा।