स्मार्ट सिटी प्लान का प्रेजेंटेशन, प्लान पर कमिश्नर ने दिया सुझाव

ALLAHABAD

इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आरवी एसोसिएट और पीएमसी ने मंगलवार को डेवलपमेंट प्लान अधिकारियों के सामने रखा। त्रिवेणी सभागार में आयोजित मीटिंग में कमिश्नर के डॉ। आशीष कुमार गोयल, मेयर अभिलाषा गुप्ता, आईजी रमित शर्मा, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण भानुप्रसाद गोस्वामी आदि मौजूद रहे। बताया गया कि 2239.28 करोड़ की लागत से इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप किया जाना है। इसमें 1670.64 करोड़ से एरियाबेस विकास होगा तथा 568.64 करोड़ रूपये पैन सिटी पर खर्च होगा।

स्वीडन की एजेंसी ने किया सॉफ्टवेयर का डिमास्ट्रेशन

कुंभ मेला 2019 के लिए प्रस्तावित कार्यो की थर्ड पार्टी निगरानी जल्द ही शुरू हो जाएगी। स्वीडन की कंपनी टीयूवी ने इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। डिमॉस्ट्रेशन मंगलवार को एमएनआईटी के सेमिनार हॉल में आयोजित वर्कशॉप में किया गया। उद्घाटन कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने किया। टीयूवी के टीम लीडर अनिल पंत ने डेवलप सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि सभी विभागों की रिपोर्ट सॉफ्टवेयर में अपडेट होगी।