नई दिल्ली (आईएएनएस)। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्याेहार सोमवार को भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग मैसेज व फोटो भेजकर अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद-उल-अजहा पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


राष्ट्रपति कोविंद ने तीन भाषाओं में किया ट्वीट
राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में शुभकानाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है।  आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है।

बकरा व्यापारी बना लुटेरों का 'बकरा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा के पर्व पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को बढ़ाएगा। ईद मुबारक!। कहा जाता है कि ईद उल फितर के करीब दो महीने और 10 दिन यानि 70 दिन बाद ईद उल जुला या ईद अल अजहा का त्योहार मनता है। ईद उल जुहा को बकरीद भी कहते हैं।

 

 

National News inextlive from India News Desk