- राष्ट्रपति आईआईटी रुड़की के दीक्षा समारोह और हरिद्वार में हरिहर आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे पार्टिसिपेट

HARIDWAR: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फ्राइडे को एक दिवसीय यात्रा में हरिद्वार आएंगे। राष्ट्रपति सबसे पहले आईआईटी रुड़की में होने वाले दीक्षा समारोह में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे कनखल के हरिहर आश्रम में निजी धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेंगे।

परिवार के साथ आएंगे राष्ट्रपति

शुक्रवार को आईआईटी रुड़की में दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह रुड़की पहुंचेंगे। समारोह में नौ स्टूडेंट्स को मेडल दिए जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यपाल बेबी रानी मौर्या और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। आईआईटी में कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति हरिद्वार आएंगे। यहां वे कनखल के हरिहर आश्रम में एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेंगे। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद मौजूद रहेंगे। थर्सडे को डीजी कानून और व्यवस्था अशोक कुमार, डीएम दीपेंद्र कुमार और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने तैयारियों का जायजा लिया।