नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरुवार के दिन ट्वीट कर राम नवमी की बधाई दी। राष्ट्रीपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लोगों से भगवान राम के आदर्शों व उनके जीवनकाल में उन्हीं के कहे उपदेशों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने लोगों से भगवान राम की शिक्षाओं का अनुसरण करने और एक गौरवशाली भारत के निर्माण का संकल्प लेने को भी कहा।

राष्ट्रपति रामनाथ व पीएम मोदी ने दी राम नवमी की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर देशवासियों को राम नवमी की बधाई देते हुए लिखा, 'राम नवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता, सहृदयता और मैत्री-भाव का संदेश देता है। आइए, राम नवमी के इस पर्व पर हम, अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प लें।' वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीटर राम नवमी की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीराम!'

इस तरह आयोध्या में मनाई जाती है राम नवमी

बता दें कि आयोध्या बाबरी मस्जिद व राम मंदिर भूमि विवाद को लेकर सुप्रिम कोर्ट ने कुछ महीनों पहले ही राम मंदिर के हक में फैसला सुनाया था। राम मंदिर के हक में फैसला आने के बाद आयोध्या में ये पहली राम नवमी है। कहते हैं इसी दिन भगवान राम का आयोध्या में जन्म हुआ था। इस दिन मां दुर्गा के नव रुपों को पूजा जाता है। कन्याओं को भोग लगा कर उन्हें क्षमता अनुसार वस्त्र व उपहार दिए जाते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के चलते देश भर में पीएम मोदी ने 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित कर दिया था जो 14 अप्रैल को खत्म होगा और इसलिए लोग इस बार राम नवमी पर कन्या पूजन नहीं कर सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk