सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने किया सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में खुद आकर कार्यो की हकीकत देखने का वादा

ALLAHABAD: कुंभ मेला के मद्देनजर शहर में कच्छप गति से कराए जा रहे विकास कार्यो की खबर सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई है। कार्यो की रफ्तार ऐसी ही रही तो कुंभ तक कार्य पूरा हो पाना संभव नहीं है। वह चाहे सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो या अखाड़ों के निर्माण का कार्य। शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने लखनऊ आवास पर स्थिति बताई तो मुख्यमंत्री काफी गंभीर हो गए। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह खुद सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में इलाहाबाद आकर कार्यो की हकीकत को देखेंगे।

उज्जैन की तर्ज पर मांगा बजट

महंत नरेन्द्र गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से करीब बीस मिनट तक मुलाकात की। उसी क्रम में श्री गिरि ने अखाड़ों को और अधिक बजट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उज्जैन कुंभ में जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार ने सभी अखाड़ों को ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपए का बजट दिया था, उसी तर्ज पर प्रयाग कुंभ के लिए भी बजट दिया जाए। इस पर सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान महंत नरेन्द्र गिरि ने सीएम से प्रयाग के सभी मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने की मांग की। ताकि कुंभ से पहले सभी मंदिरों में बैठने व लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। श्री गिरि की मानें तो सीएम ने ऐसे मठ-मंदिरों की लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।