नई दिल्ली (एएनआई)। Mahatma Gandhi Death Anniversary देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर उन्हें देश भर में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों, अहिंसा, सादगी का पालन करना चाहिए। हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस दिन शहादत को गले लगाया।


पीएम मोदी व सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने इस खास दिन पर बापू जी को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया कि महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया। इनके अलावा अन्य नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

National News inextlive from India News Desk