कानपुर (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कानपुर उत्तर प्रदेश आगमन पर स्वागत किया गया। राष्ट्रपति कोविंद 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

हारकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति
25 नवंबर को राष्ट्रपति हारकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) की आधारशिला रखने वाले हैं।

National News inextlive from India News Desk