नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की हालत अब स्थिर है। उन्हें शनिवार को नई दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के लिए भेजा गया है। अब यहां पर उनकी आगे की हेल्थ कंडीशन की जांच होनी है। 75 वर्षीय राष्ट्रपति कोविंद के सीने में कल तकलीफ हुई थी। इसके बाद से वह लगातार डाॅक्टर्स के ऑब्जरवेशन में हैं। भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्वीट कर राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानने वाले सभी शुभचिंतकों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।


प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रपति के बेटे से की बात
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद शुक्रवार को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद से पूरे देश से उनके शुभचिंतक लगातार उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वर्तमान में बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, ने भी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी।पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से बात की। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनकी सलामती की प्रार्थना की है।

National News inextlive from India News Desk