नई दिल्ली (एएनआई)। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर रहा है। देश में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'अटल समाधि स्थल' पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधान मंत्री को उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने भी इस अवसर पर सदैव अटल पर श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट के जरिए भी पूर्व पीएम को नमन किया।


पीएम मोदी बोले अटल जी देशवासियों के दिलों-दिमाग में रहते
पीएम मोदी ने लिखा, हम उनके व्यक्तित्व को याद करते हैं। उनके स्वभाव को, उनकी सूझबूझ और उनके ह्यूमर को याद करते हैं। इसके अलावा देश की प्रगति में उनके योगदान को याद करते हैं। अटल जी हमारे देशवासियों के दिलों-दिमाग में रहते हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अन्य केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी स्मारक पर मौजूद थे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे।


अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था
देश के प्रमुख नेताओं में से एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्य, अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया - 1996 में संक्षेप में, और फिर 1998 और 2004 के बीच दो कार्यकाल के लिए। उनका जन्मदिन, जो 25 दिसंबर को पड़ता है। हालांकि उनका जन्मदिन अब देश में 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है। उन्हें 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

National News inextlive from India News Desk