नई दिल्ली (एएनआई)। देश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए हम उनकी शिक्षाओं का पालन करें और मिलजुल कर काम करें। पैगंबर मुहम्मद ने प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और दुनिया को मानवता के मार्ग पर अग्रसर किया। पैगम्बर मोहम्मद बराबरी और मेल-जोल पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे। राष्ट्रपति ने सभी से समाज की भलाई और देश में शांति और सद्भाव के लिए काम करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि आशा है कि इस दिन सभी पर दया और भाईचारा बना रहे। सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें। ईद मुबारक!। धार्मिक कैलेंडर में तीसरे महीने रबीअल-अव्वल में मिलाद-उन-नबी का स्मरण किया जाता है। इस दिन, दुनिया भर के मुसलमान पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाते हैं।

National News inextlive from India News Desk