नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में इन दिनों भर्ती है। आज शनिवार को राष्ट्रपति को एम्स के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से एक स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा, उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति की 30 मार्च को एम्स अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई थी।

राष्ट्रपति ने डॉक्टरों और देखभाल करने वालों को दिया धन्यवाद

वहीं दो दिन पहले गुरुवार को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा था कि वह अपनी बाईपास सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं। राष्ट्रपति भवन की ओर से ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि मैं बाईपास सर्जरी के बाद अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं, डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के विशेष समर्पण के लिए धन्यवाद। मुझे भारत और विदेश के नागरिकों और नेताओं के संदेशों प्राप्त हुए हैं। सभी ने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। मेरे लिए इसे व्यक्त करना मुश्किल है। आप सभी को मेरा आभार!

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हुए थे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पिछले शुक्रवार को सीने में तकलीफ के बाद दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हुए थे। यहां पर डाॅक्टर्स द्वारा उनका हेल्थ चेकअप किया गया था। इसके बाद फिर उन्हें अगले दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थानांतरित कर दिया गया था। यहां पर उनकी बाईपास सर्जरी की गई है। इसके बाद से वह लगातार डाॅक्टर्स के ऑब्जरवेशन में हैं।

National News inextlive from India News Desk