नई दिल्ली (एएनआई)। Happy New Year 2021 : देश में आज नए साल 2021 का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। इस खास अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने ने शुक्रवार को नए साल के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
वहीं ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने भी कहा कि आप को 2021 की शुभकामनाएं! यह साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो। इस बीच, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, मैं अपने देश के सभी नागरिकों को नववर्ष 2121 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नव वर्ष 2021 की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह वर्ष मानवता के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो। आइए, नवल वर्ष में हम सभी समर्थ, आत्मनिर्भर एवं समावेशी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हों।

National News inextlive from India News Desk