राष्ट्रपति हरिद्वार में ज्ञानकुंभ, ऋषिकेश में एम्स के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

शनिवार को दून स्थित आशियाना में करेंगे रात्रि निवास, पुलिस ने शुक्रवार को किया फुल ड्रेस रिहर्सल

देहरादून,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी के साथ ही फ्राइडे को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार में शुरू होने जा रहे ज्ञानकुंभ और एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वे दून के आशियाना में रात्रि प्रवास करेंगे।

रविवार तक दून का कार्यक्रम

राष्ट्रपति के 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस की ओर से देहरादून से लेकर हरिद्वार तक पूरी व्यवस्था का जायजा लिया गया। राष्ट्रपति शनिवार को सुबह 9 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे भेल हेलीपैड पहुंचेंगे। वे पतंजलि यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय ज्ञानकुंभ का उद्घाटन करेंगे। ज्ञानकुंभ में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और फिर जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे। दून स्थित आशियाना में उनके रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है। रविवार को वे दिल्ली रवाना होंगे।

एम्स और दून पुलिस लाइन में ब्रीफिंग

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। सबसे पहले सुबह 9 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार तक। इसके बाद हरिद्वार से ऋषिकेश तक पुलिस ने रिहर्सल की। दोपहर 1 बजे ऋषिकेश एम्स में अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। शाम 4 बजे ऋषिकेश से जीटीसी हेलीपैड और जीटीसी हेलीपैड से दून स्थित आशियाना तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। शाम को पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया।

रूट रहेंगे डायवर्ट

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं।

- बल्लूपुर से कैन्ट आने वाला ट्रैफिक कौलागढ़ से किशन नगर की तरफ डायवर्ट

- बिन्दाल से जीटीसी का ट्रैफिक किशन नगर होकर कौलागढ़ जाएगा।

- दिलाराम से कैन्ट की तरफ जाने वाला ट्रैफिक कालिदास तिराहा से डायवर्ट

- मसूरी से आने वाला यातायात डायवर्जन से सांई मंदिर की ओर डायवर्ट

- ग्रेट वैल्यू से जाखन की ओर जाने वाला ट्रैफिक कैनाल रोड की ओर डायवर्ट

- ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वालों को श्यामपुर चौकी से 100 मीटर पहले

-हरिद्वार से देहरादून आने वाले नेपाली तिराहे से 100 मीटर पीछे बैरियर पर

- ऋषिकेश से देहरादून आने वालों को भानियावाला तिराहे से 100 मीटर पहले

- मियांवाला से डोईवाला की तरफ जाने वाले लच्छीवाला फ्लाईओवर पर

-देहरादून से मियांवाला की ओऱ जाने वालों को कारगी से डायवर्ट कर दुधली मार्ग की ओऱ डायवर्ट

-6 नम्बर पुलिया से जोगीवाला की ओऱ जाने वालों को रायपुर की ओऱ डायवर्ट किया जाएगा