- गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित होगा मुख्य महोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह

GORAKHPUR: गोरखनाथ देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार गोरखपुर आएंगे। वे गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में सोमवार सुबह 9.30 बजे से आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को जिला प्रशासन व एनएसजी की टीम ने मंदिर से लेकर एयरपोर्ट और सर्किट हाउस का जायजा लिया। प्रेसिडेंट सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इस कारण सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है।

गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जिला प्रशासन की टीम सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों से अतिक्रमण हटाती और सड़क के गढ्डों को पटवाती नजर आई। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु राज शेखर सर्किट हाउस कैंपस में झाडि़यों की सफाई कराते नजर आए। सर्किट हाउस के जिस कमरे में राष्ट्रपति ठहरेंगे, उस कमरे की सुरक्षा के दृष्टिगत चौक चौबंद व्यवस्था की गई है।

प्रेसिडेंट का कार्यक्रम

-राष्ट्रपति रविवार दोपहर 3.10 बजे राष्ट्रपति भवन से प्रस्थान करेंगे।

-दोपहर 3.35 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा।

-शाम 4.55 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर आएंगे

-शाम 5.20 बजे गोरखपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

-शाम 7 बजे से 8 बजे तक अति गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

-सर्किट हाउस में ही भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

-10 दिसंबर की सुबह 9.15 बजे सर्किट हाउस से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।

-सुबह 9.30 से 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।

-सुबह 10 से 11 बजे तक राष्ट्रपति महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना समरोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।

-सुबह 11 बजे राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे और सुबह 11.30 बजे उनका विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।