लिमोजिन कार का इस्तेमाल

मास्को। शपथ समारोह में जाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार अपने पारंपरिक गाड़ी को छोड़ नई लिमोजिन कार का इस्तेमाल किया। ऐसा पहली है जब किसी राष्ट्रपति ने ऑफिसियल काम के लिए रूस में बनी सबसे हाईटेक और सुरक्षित लिमोजिन कार का उपयोग किया है।

13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन,ये है खासियत

13 अरब रुपए की कार

रूस की मीडिया स्पुतनिक समाचार के मुताबिक इस कार को प्रॉजेक्ट 'कॉर्टेज' के तहत तैयार किया गया है और इस 'प्रॉजेक्ट में करीब 12.4 बिलियन रुबेल यानी कि भारतीय करंसी के अनुसार 13 अरब रुपए खर्च हुए हैं। कार की तस्वीर को देखकर भी इसके प्राईस का अंदाजा लगाया जा सकता है।

13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन,ये है खासियतसेफ्टी और हाईटेक फीचर्स मौजूद

पुतिन के इस नई कार में पिछली गाड़ी की अपेक्षा कई सेफ्टी और हाईटेक फीचर्स मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की टेस्टिंग काफी दिनों से चल रही थी और हाल ही में इसका क्रैश टेस्ट भी किया गया, जिसमें यह पास हो गई। हालांकि, इसके सभी फीचर्स के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रोसिया 24 टेलिविजन की एक रिपोर्ट के अनुसार सोवियत यूनियन के अलगाव के बाद ये रूसी राष्ट्रपति की पहली कार है, जिसे पूरी तरह से रूस में तैयार किया गया है।

13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन,ये है खासियतये मुख्य फीचर्स

इस रूसी लिमोजिन का साइज 6,000 mm से अधिक है और यह एक मल्टीपर्पस कार है। बाजार में बिक्री के लिए भी इस कार को जल्द उतारा जाएगा। इस लिमोजिन का मुकाबला मेनली मर्सडीज मायबैक, बेंटली, रोल्ज रॉयस की लग्जरी कारों से है। इसमें 4.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 600 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इंजन को 9 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन,ये है खासियत

International News inextlive from World News Desk