आम आदमी पार्टी के नेता  केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, 'दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. क्या समय को लेकर संदेह नहीं होता?'

दिल्ली में सीएनजी की कीमत में गुरुवार को 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई. इसके साथ ही पाइपों के जरिए सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) का दाम भी 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गया है. नई दरें गुरुवार आधी रात से लागू हो गई हैं.

आधी रात के बाद से बढ़ी क़ीमतों के बाद दिल्ली में सीएनजी की क़ीमत 50 रुपये 10 पैसे प्रति किलोग्राम और नोयडा में सीएनजी की क़ीमत 56 रुपये 70 पैसे प्रति किलोग्राम हो गई है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में क़ीमतों में टैक्स के कारण अंतर है.

दिल्ली के विधानसभा चुनावों के दौरान  महंगाई एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया था. उस समय प्याज की क़ीमते ख़ुदरा बाज़ार में अस्सी रुपये के आसापस पहुंच गई थीं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण से पहले दाम बढ़ाने के फ़ैसले पर आपत्ति जताई है.

ऑटो चालकों और पीएनजी के आम उपभोक्ताओं को फ़ैसले से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.

International News inextlive from World News Desk