प्राथमिक विद्यालय सीपीआई में आयोजित प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने दि2ाई प्रति5ा

वि5िान्न आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता में स5ाी 4लाक के स्टूडेंट्स हुए शामिल

ALLAHABAD: शारीरिक रूप से अक्षमता क5ाी अ5िाशाप नहीं बन सकती। अगर आत्मविश्वास है तो कोई 5ाी कार्य असं5ाव नहीं। इस कथन को सच साबित किया प्राथमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने। मौका था प्राथमिक विद्यालय सीपीआई में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित वि5िान्न प्रतियोगिताओं का। यहां पर अलग-अलग अक्षमता का दंश झेल रहे बच्चों ने प्रति5ा और लगन के दम पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों को हैरान होने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान अलग-अलग आयु वर्ग में वि5िान्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

स्पो‌र्ट्स से पेंटिंग तक दि2ाया हुनर

दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग और स्पो‌र्ट्स समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2ोल ध्वजारोहण एवं श्रवण बाधित बच्चों की 100 मीटर दौड़ को झंडी दि2ाकर प्रतियोगिताओं की शुरूआत की। प्रतियोगिताओं में दौड़, थ्री लेग रेस का आयोजन हुआ।

शाम को हुए सांस्कृतिक आयोजन

इसके साथ ही चित्रकला, कुर्सी दौड़, छूकर पहचानो, सुले2ा और निबंध प्रतियोगिताएं हुई। शाम चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण किया गया। अध्यक्षता बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने की। इस दौरान डांस, सरस्वती वंदना, 5ाजन, 5ाक्ति गीत, आदि का आयोजन हुआ। संचालन कमलेश कुमार व नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में अजीत विक्रम सिंह, श्रद्धा गोबरेले समेत इटीनरेंट टीचर्स, रिसोर्स टीचर्स एवं फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद रहे।