कैसा रहा खेल
जानकारी है कि पुरुष वर्ग में कांटे की टक्कर में पाकिस्तान ने पहले तीन क्वार्टरों में बढ़त बनाए बनाई रखी है. वहीं आखिरी और चौथे क्वार्टर में भारत के स्टार जाफी यादविंदर सिंह यादा सुरखपुर और गुरप्रीत सिंह गोपी माणकी ने जफ्फे लगाकर मैच का पासा पलट दिया. भारतीय रेडर संदीप सिंह सुरखपुर ने 16 और संदीप लद्दड़ ने 10 अंक बटोरे. पाकिस्तानी रेडर अहमद सफीक चिश्ती ने 15, इरफान ने 13 और अकमल सजाद डोगर ने 6 अंक लिए. महिला फाइनल में भारतीय रेडर प्रियंका देवी और राम बटेरी ने कुल आठ-आठ अंक बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लानी पेरेसी ने 12 अंक बनाए हैं. मौके पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मौजूदगी दर्ज कराई.

पुरुष विजेता टीम को दो करोड़ और महिला टीम को एक करोड़ इनाम
पुरुष वर्ग की विजेता टीम भारत को दो करोड़ और उपविजेता पाकिस्तान को एक करोड़ और तीसरे स्थान की टीम ईरान को 51 लाख रुपये का इनाम दिया गया. महिला वर्ग में विजेता भारतीय टीम को एक करोड़, उपविजेता न्यूजीलैंड को 51 लाख और तीसरे स्थान पर रही पाकिस्तानी टीम को 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

कौन रहा सर्वोत्तम रेडर
भारत के संदीप सिंह सुरखपुर और पाकिस्तान के अहमद शफीद चिश्ती को संयुक्त रूप से सर्वोत्तम रेडर घोषित किया गया है. वहीं भारत के यादविंदर सिंह यादा सुरखपुर को सर्वोत्तम जाफी चुना गया है. इन खिलाड़ियों को इनाम में ट्रैक्टर दिए गए. महिलाओं में भारत की प्रियंका और राम बटेरी और न्यूजीलैंड की परसै को संयुक्त रूप से सर्वोत्तम रेडर चुना गया. अनु रानी और न्यूजीलैंड की टीटो को संयुक्त रूप से सर्वोत्तम जाफी चुना गया है. इन विजेताओं को एक-एक लाख रुपये की इनामी राशि दी गई.

पाक ने लगाया आरोप
भारत और पाकिस्तान के बीच कबड्डी विश्व कप पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले का परिणाम घोषित होते ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई. पाकिस्तान ने भारत पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए भारत की जीत का कड़ा विरोध किया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी फूट-फूटकर रो पड़े. पाकिस्तान टीम के कप्तान अहमद शफीक चिश्ती ने आरोप लगाया कि मैच समय से तीन मिनट ज्यादा खेला गया. पाकिस्तानी टीम ने पूरे समय तक अपनी बढ़त बनाई रखी, लेकिन पाकिस्तान की लीड को देखते हुए अधिक समय तक मैच चलाए रखा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इतना ही नहीं इस दौरान भारतीय खिलाडि़यों ने अपने शरीर पर बाम लगाया और रेफरी भी भारतीय खिलाडि़यों का पक्ष लेते रहे.

पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमों को विश्व कप जीतने की बधाई दी है. साथ ही यह भी कहा है कि उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'शानदार खबर है. हमारी पुरूष और महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है. खिलाड़ियों को मेरी बधाई. हमें बहुत गर्व है.'

Hindi News from Sports News Desk