सिलीकन वैली में आयोजित

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त में भारत के सर्वांगीण विकास के लिए एक खास मिशन का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्टार्ट अप इंडिया- स्टेंड अप इंडिया की पहल की थी। ऐसे में अब देश में इसके प्रति अपना दृष्िटकोण साफ करते हुए अब वे अमेरिका रुख इसी महीने करने वाले हैं। अमेरिका में वह ‘भारत-अमेरिका स्टार्टअप कनेक्ट’कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 27 सितंबर को सिलीकन वैली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दोनों देश काफी तेजी से तैयारियां कर रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस कार्यक्रम का आयोजन IT उद्योग का संगठन नासकॉम, TIE सिलीकन वैली और IIM अहमदाबाद की CIIE इंडिया कर रही हैं। हालांकि इनकी ओर से यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कई मसलों पर समझौते

इस कार्यक्रम के दौरान कई सारे मसलों पर समझौते होंगे। जिसमें नासकॉम और टीआईई सिलीकॉन वैली के बीच स्टार्टअप लेनदेन और गठबंधन कार्यक्रम का समझौता होगा। इसके साथ ही IIM अहमदाबाद का बिजनेस इंक्यूबेटर CIIE भी अमेरिका में कंपनियों और अकादमिक भागीदारों के साथ एमओयू पर समझौता करेगा। वहीं इस कार्यक्रम में भारतीय नवोन्मेषण क्षमताओं को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें करीब 35 से स्टार्टअप अपने उत्पादों, प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। वहीं कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अमेरिका यात्रा के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से भी मुलाकात हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk