नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन सीमा मुद्दे पर 19 जून को एक सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि बैठक शाम 5 बजे होगी। 19 जून को जिसमें पूर्वी लद्दाख में 14 नंबर गश्त पर भारतीय बलों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के बीच आमने-सामने के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में विभिन्न दलों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

घायल हुए कई जवानों का हो रहा है उपचार

पीएमओ ने ट्वीट किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल मीटिंग में भाग लेंगे। इसके अलावा, सरकारी सूत्रों ने कहा, कई भारतीय सेना के जवान इस झड़प में गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। इसे चीनी सैनिकों द्वारा किए गए सबसे घातक हमले में से एक के रूप में देखा जा रहा है। 'हताहतों की संख्या' अभी और बढ़ सकती है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल कर्मियों की संख्या दोहरे अंक में है। हालांकि भारतीय सेना ने संख्या पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लगभग छह से सात घंटे तक चला टकराव

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भारतीय सेना के जवानों के बीच भयंकर झड़प हुई। यह लगभग छह से सात घंटे तक जारी रही। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भारतीय हेलीकॉप्टरों ने शवों को लाने के लिए करीब 16 बार उड़ान भरी। भारतीय सेना के जवानों के चार शव बुधवार सुबह गलवान घाटी से लेह के लिए लाए। मंगलवार को, भारतीय सेना ने कहा था कि सोमवार की रात लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक एक झड़प हुई। इसमें भारतीय सेना के अधिकारियों समेत 20 जवान शहीद हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk