नई दिल्ली(एएनआई)। देश में आज शनिवार को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी और एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के लिए सिख गुरु के सपने को याद किया। गुरु तेग बहादुर को नमन करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन ने साहस और करुणा का परिचय दिया। ऐसे में शहीदी दिवस पर, मैं महान श्री गुरु तेग बहादुर जी को नमन करता हूं और एक न्यायसंगत और समावेशी समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को याद करता हूं।

सिख धर्म के नौवें गुरु थे तेग बहादुर
गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के दस गुरुओं में से नौवें थे। वे 17 वीं शताब्दी (1621-1675) के दौरान रहे और प्रचार किया। वे दसवें गुरु, गोबिंद सिंह के पिता भी थे। गुरु के रूप में उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक रहा। गुरु तेग बहादुर ने मुगल साम्राज्य के अन्याय के लिए आवाज उठाई थी और निर्दोष नागरिकों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। गुरु तेग बहादुर ने काफी यात्राएं की तकरीबन पूरा उत्तर भारत और पूर्वी भारत का भ्रमण किया था। गुरु तेग बहादुर ने अपने अनुयायियों के विश्वास और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था।

National News inextlive from India News Desk